PM Modi ने Jaisalmer में Jawans संग मनाई Diwali, Pakistan और China को दी चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

2020-11-14 21

During an interaction with jawans at Longewala Post in Rajasthan’s Jaisalmer on the occasion of Diwali Saturday, Prime Minister Narendra Modi said no force in the world could prevent India’s soldiers from protecting the country’s borders. He added that India has shown its strength and political will to give a befitting reply to those challenging it. Watch video,

दिवाली के मौके पर आज पीएम मोदी जैसलमेर बॉर्डर के लोंगेवाला चौकी पहुंचे. जहां उन्होंने देश के जवानों के साथ दिवाई मनाई. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी वीरों को मेरी तरफ से 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दीपावली की बधाई. जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास रखता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब उतना ही प्रचंड रूप से दिया जाएगा. देखें वीडियो

#Diwali #PMModi #Jaisalmer